#IndiaHateCrime (VIDEO) | मोदीराज का 11 वां साल : मुस्लिमों के खिलाफ नफरत के अपराधों में 74.4% की बढ़ोतरी
हरकारा’ यानी हिंदी भाषियों के लिए क्यूरेटेड न्यूजलेटर. ज़रूरी ख़बरें और विश्लेषण. शोर कम, रोशनी ज़्यादा.
निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
भारत में मुस्लिमों के खिलाफ नफ़रत से जुड़े अपराधों में 74.4% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडिया हेट क्राइम की रिपोर्ट बताती है कि भाजपा और संघ परिवार के नेताओं द्वारा दिए गए नफ़रती भाषणों में तेज़ उछाल देखा गया. भीड़ द्वारा हत्याएं, धार्मिक लिंचिंग और सांप्रदायिक हिंसा — ये घटनाएं अब इत्तेफ़ाक नहीं बल्कि एक संगठित पैटर्न का हिस्सा बन चुकी हैं. रिपोर्ट इस बात की गवाही देती है कि सत्ता के संरक्षण में किस तरह नफ़रत को बढ़ावा मिला है. हरकारा डीपडाइव में देखें पूरी रिपोर्ट..