निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी की अपनी माँ के अपमान पर दी गई भावनात्मक प्रतिक्रिया और महुआ मोइत्रा के पलटवार पर। साथ ही जानेंगे कि वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग ने मोदी के किन तीन 'योगदानों' की बात की है जो बीजेपी और संघ का भविष्य तय कर सकते हैं। इसके अलावा, म्यांमार में चुनावों पर मोदी की उम्मीदों, पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति, और कैसे पूर्व अमेरिकी NSA के अनुसार ट्रंप ने पाकिस्तान के लिए भारत से रिश्ते खराब किए, इन सब पर भी होगी चर्चा। हम यह भी देखेंगे कि कैसे मराठा आंदोलन खत्म तो हुआ, लेकिन सत्ताधारी गठबंधन के मतभेद सामने आ गए। और भी कई अहम खबरें हैं, तो चलिए शुरू करते हैं आज का हरकारा पॉडकास्ट।