निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस अंक में सबसे पहले हम बात करेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी हिरेन जोशी पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए गंभीर सवालों की जिनके बिजनेस लिंक और विदेशी संबंधों को लेकर पारदर्शिता की मांग की गई है। इसके अलावा भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक चिंताजनक खबर है जहां रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर को पार कर गया है जिसने महंगाई बढ़ने की आशंका को बढ़ा दिया है। उड्डयन क्षेत्र से भी खबर अच्छी नहीं है क्योंकि इंडिगो एयरलाइंस पायलटों और क्रू की कमी के चलते भारी संकट का सामना कर रही है। हम बात करेंगे मेरठ में काम के दबाव से परेशान एक बीएलओ द्वारा आत्महत्या के प्रयास की और सोनिया गांधी द्वारा अरावली और पर्यावरण की स्थिति पर लिखे गए एक लेख की। साथ ही सरकार ने संचार साथी ऐप की अनिवार्यता पर यू टर्न ले लिया है जिसे लेकर निजता के सवाल उठ रहे थे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी की बेटी की आत्महत्या और महाराष्ट्र व मेरठ से आ रही सांप्रदायिक तनाव की खबरों पर भी हमारी नज़र रहेगी। साथ ही हम सुनेंगे रीथ लेक्चर्स की दूसरी कड़ी जिसमें इतिहास बदलने वाले नैतिक साहस की बात की गई है।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












