निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे बिहार की सियासत में 'मां के अपमान' को लेकर मचे सियासी उबाल पर, चीन द्वारा पुतिन और किम जोंग-उन के साथ किए गए शक्ति प्रदर्शन पर, और राज्यों के बॉन्ड से परेशान बैंकों की RBI को दी गई चेतावनी पर. साथ ही, खबर है कि औपचारिक नौकरियों में लगातार दूसरे साल गिरावट आई है, और दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद समेत 9 आरोपियों की जमानत याचिका पांच साल बाद भी खारिज हो गई है. आइए, खबरों का सिलसिला शुरू करते हैं.