निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की सबसे बड़ी चर्चा लुटियंस दिल्ली के गलियारों से आ रही है जहां प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की कथित गुमशुदगी और फिर अचानक हुई वापसी ने कयासों का बाज़ार गर्म कर दिया है। इसके अलावा कूटनीतिक मोर्चे पर बड़ी खबर यह है कि यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंचे हैं जिनकी अगवानी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। चुनावी चंदे को लेकर भी एक बड़ा खुलासा हुआ है कि इलेक्टोरल बॉन्ड बंद होने के बाद टाटा ट्रस्ट के चंदे का तिरासी फीसदी हिस्सा भाजपा को मिला है जबकि कांग्रेस के हाथ काफी कम राशि लगी है। उधर पर्यावरण के मोर्चे पर खबर चिंताजनक है क्योंकि पराली जलाने के मामले में पंजाब नहीं बल्कि अब कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह राज्य मध्यप्रदेश देश में सबसे अव्वल हो गया है। इसके साथ ही हम बात करेंगे गिरते भारतीय निर्यात की दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों पर लगी नई पाबंदियों की और सोलह साल बाद भी न्याय न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिस्टम को फटकार लगाने वाले एसिड अटैक मामले की।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












