निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे जीएसटी दरों में हुए बदलाव से सरकारी खजाने पर पड़ने वाले असर की। नज़र डालेंगे ओडिशा में हुई एक नफ़रती हिंसा पर, जहां गौ-हत्या के शक में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हम जानेंगे कि कैसे पांच पीढ़ियों के सबूत होने के बावजूद एक गर्भवती भारतीय महिला को उसके परिवार समेत बांग्लादेश भेज दिया गया। इसके अलावा, हम ग्रामीण भारत में घटती प्रजनन दर के पीछे की असली वजहों को समझेंगे, जो खुशहाली नहीं बल्कि आर्थिक संकट है। अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों में, हम जानेंगे कि कैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है। साथ ही नज़र डालेंगे पंजाब और उत्तर भारत में बाढ़ की विनाशलीला पर, और एडीआर की उस रिपोर्ट पर जो बताती है कि देश के 47% मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन ख़बरों और भी बहुत कुछ पर होगी विस्तार से बात।