निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस अंक में हम देश और दुनिया की उन तमाम अहम खबरों का विश्लेषण करेंगे जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। आज की सुर्खियों में सबसे ऊपर है देश का एविएशन सेक्टर जहां इंडिगो एयरलाइंस का संकट लगातार चौथे दिन भी बना हुआ है और यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कूटनीतिक मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐतिहासिक मुलाकात ने नए व्यापारिक लक्ष्यों और वीज़ा नियमों में ढील का रास्ता साफ किया है। वहीं दिल्ली के सियासी गलियारों में राष्ट्रपति भवन के डिनर को लेकर घमासान मचा है जहां विपक्ष के बड़े नेताओं की जगह कांग्रेस सांसद शशि थरूर को न्योता मिला है। हम बात करेंगे संयुक्त राष्ट्र में भारत की रणनीतिक चुप्पी की और एलआईसी द्वारा अदानी समूह में किए गए भारी भरकम निवेश की। इसके अलावा महाराष्ट्र के मेलघाट में कुपोषण से बच्चों की मौत का दर्दनाक आंकड़ा वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्कतें और ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट से पर्यावरण को होने वाले खतरे पर भी हमारी नजर रहेगी। पाकिस्तान के नए शक्तिशाली जनरल और बॉलीवुड शादियों के महंगे रेट कार्ड से लेकर मदुरै के मंदिर दरगाह विवाद तक आज हम हर खबर की तह तक जाएंगे।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












