निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के इस अंक में हम बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी की सऊदी अरब की 12 घंटे की यात्रा पर हुए सवा पंद्रह करोड़ रुपये के खर्च पर. साथ ही जानेंगे कि कैसे श्रीनगर की हज़रतबल दरगाह में अशोक स्तंभ वाली पट्टिका तोड़े जाने से तनाव फैल गया. हम नज़र डालेंगे उमर खालिद के मामले पर, जो पांच साल से जेल में हैं और उनकी ज़मानत एक बार फिर खारिज हो गई है. बात होगी भारत अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों की, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन ने बड़ी चिंताएं जताई हैं. इसके अलावा, हम चर्चा करेंगे कि कैसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पेरियार के चित्र का अनावरण हुआ और क्यों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर कांग्रेस ने बड़े आरोप लगाए हैं. अंत में बात होगी गाज़ा की एक बच्ची की कहानी पर बनी फिल्म की, जिसे वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 23 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला.