निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट में हम बात करेंगे बाबरी मस्जिद विध्वंस के 33 साल बाद एक भारतीय मुस्लिम के नज़रिया की. जानेंगे कि इंडिगो एयरलाइंस के संकट ने कैसे एक शादी को वीडियो कॉल पर निपटाने के लिए मजबूर कर दिया और क्यों सरकार पांच दिन बाद जागी. साथ ही चर्चा होगी रूस के राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा और बदलती वैश्विक कूटनीति पर. इसके अलावा रघुराम राजन की आर्थिक चेतावनी और उत्तराखंड में बच्चों के कुपोषण पर भी नज़र डालेंगे.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












