निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के इस पॉडकास्ट में हम देश और दुनिया की कुछ अहम खबरों और विश्लेषणों पर नज़र डालेंगे। बिहार के चुनावी घमासान से लेकर सैफ अली खान के कानूनी दांव पेंच तक, और रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर लगे बैन से लेकर अंतरराष्ट्रीय राजनीति की हलचलों तक... आज बहुत कुछ है जानने को। तो चलिए, शुरू करते हैं।