निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बढ़ती सरगर्मी की, जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों खेमों को क्रॉस-वोटिंग का डर सता रहा है. साथ ही नज़र डालेंगे भारत और अमेरिका के रिश्तों में आए तनाव पर. एक तरफ़ ट्रंप दोस्ती की बात कर रहे हैं, तो वहीं उनके ही अधिकारी भारत पर तीखे हमले कर रहे हैं. इसके अलावा, जानेंगे कि कैसे रूसी तेल को लेकर अमेरिका ने नई धमकी दी है. यूक्रेन से ख़बर है कि रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है, जिसमें एक सरकारी इमारत को निशाना बनाया गया है. और जानेंगे कि कैसे रविवार की रात बादलों के बीच 'ब्लड मून' या पूर्ण चंद्रग्रहण देखने को मिला. वहीं हॉकी में, भारत ने 8 साल बाद पुरुष एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. इन ख़बरों के अलावा भी देश और दुनिया की कई और अहम ख़बरें होंगी आज के हरकारा में.