निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की प्रमुख खबरों में हम बात करेंगे गुजरात के पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप शर्मा की जिन्हें पांच साल की जेल हुई है और जानेंगे कि कैसे यह मामला प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके पुराने विवादों से जुड़ा है. हम बात करेंगे भारतीय सेना के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर उठ रहे सवालों की. साथ ही चर्चा होगी संसद में गूंजी वंदे मातरम की बहस की जिसे प्रियंका गांधी ने सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश बताया. इसके अलावा लेखक सलमान रुश्दी की चिंताओं और भाजपा के सोशल मीडिया अभियान पर भी विस्तार से बात होगी.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.
Subscribe for free to receive new posts and support my work.













