निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस एपिसोड में हम देश और दुनिया की उन बड़ी खबरों पर नज़र डालेंगे जो आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी हैं। आज की सबसे बड़ी सुर्ख़ियों में शामिल है विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनाव आयोग को दी गई सीधी चेतावनी और हरियाणा चुनाव को लेकर उनके गंभीर आरोप। इसके अलावा हम बात करेंगे इंडिगो एयरलाइन्स के उस महासंकट की जिसकी वजह से रोज़ाना सैकड़ों उड़ानें रद्द हो रही हैं और जिसने एविएशन सेक्टर की पोल खोलकर रख दी है। उधर मध्य प्रदेश में एक मंत्री के भाई के पास से मादक पदार्थ बरामद होने से सियासत गरमा गई है। साथ ही एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि कैसे सरकारी योजनाओं के नाम पर भाजपा ने चंदा जुटाया। इन खबरों के साथ ही हम सुनेंगे रटगर ब्रैगमैन के उस विचार को जो शराफ़त की साज़िश की बात करता है।











