निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के अंक में हम देश और दुनिया की उन खबरों का विश्लेषण करेंगे जो सीधे आपसे और आपके जीवन से जुड़ी हैं. आज की सबसे बड़ी सुर्खियों में हम बात करेंगे भारत में लगातार चौड़ी होती अमीरी और गरीबी की खाई के बारे में जहाँ देश की चालीस प्रतिशत संपत्ति केवल एक प्रतिशत लोगों के पास है. हम रुख करेंगे छत्तीसगढ़ का जहाँ माओवाद के खात्मे के जश्न के बीच आदिवासियों पर खनन और विस्थापन का नया खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा हम जानेंगे कि इंडिगो एयरलाइंस की मनमानी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को क्यों फटकार लगाई है और क्या है एनआईए के सौ प्रतिशत कन्विक्शन रेट के पीछे का स्याह सच जिसका खुलासा द वायर की एक रिपोर्ट ने किया है. साथ ही संसद में गूंजे वंदे मातरम पर महुआ मोइत्रा के भाषण के मुख्य अंश भी हम आपके सामने रखेंगे.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












