निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हरकारा में सबसे पहले बात बिहार की, जहाँ वोटर लिस्ट पर मचा घमासान अब सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है. अदालत ने चुनाव आयोग के तौर तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि चुनाव से ठीक पहले यह प्रक्रिया क्यों शुरू की गई. इसके बाद चलेंगे दिल्ली, जहाँ पुलिस ने 2020 के दंगों के आरोपियों को ज़मानत न देने के लिए अदालत में एक बड़ी दलील दी है. हम पड़ताल करेंगे कि कैसे कांवड़ यात्रा की आड़ में धर्म के नाम पर दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही बात करेंगे 25 करोड़ मज़दूरों की उस देशव्यापी हड़ताल की, जिसकी ख़बर शायद आप तक नहीं पहुँची. और आखिर में जानेंगे कि कैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चमक के पीछे ज़िम्बाब्वे की लीथियम खदानों में अँधेरा और मौत छिपी है. इन सब पर और भी बहुत कुछ पर होगी विस्तार से बात. बने रहिए हमारे साथ.
Share this post