निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के अंक में हम बात करेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस विशाल नेटवर्क की जिसका नक्शा पहली बार दुनिया के सामने आया है और जो आधिकारिक दावों से कई गुना बड़ा है। हम विश्लेषण करेंगे कि आखिर मोहन भागवत हर भारतीय को हिंदू तो कहते हैं लेकिन ब्राह्मण क्यों नहीं। साथ ही नज़र डालेंगे पश्चिम बंगाल पर जहां चुनाव से पहले सांप्रदायिक लामबंदी और नफरती वीडियो का दौर शुरू हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय खबरों में हम जानेंगे कि कैसे यूक्रेन अब रूस के एनर्जी एटीएम पर चोट कर रहा है और क्यों 2025 का सबसे चर्चित टेड टॉक डिजिटल तानाशाही की चेतावनी दे रहा है। इसके अलावा बांग्लादेश चुनाव पाकिस्तान में पूर्व आईएसआई चीफ को सजा और गिरते रुपये की खबरों पर भी विस्तार से बात होगी।
शुरुआत करते हैं कारवां और साइंसेज पो के उस बड़े खुलासे से जिसने दुनिया के सबसे बड़े धुर दक्षिणपंथी नेटवर्क की परतें खोल दी हैं।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.
Thanks for listening to हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा! Subscribe for free to receive new posts and support my work.












