निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम शुरुआत करेंगे आसमान में हुए एक हादसे और उसके बाद उठ रहे परेशान करने वाले सवालों से। एक एयर इंडिया ड्रीमलाइनर क्रैश हो जाता है, और शुरुआती जांच किसी तकनीकी खराबी की तरफ नहीं, बल्कि कॉकपिट की तरफ इशारा कर रही है। हम वॉल स्ट्रीट जनरल की उस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट की गहराई में जाएँगे जिसने पूरी जांच का रुख मोड़ दिया है। आसमान से ज़मीन पर आते हैं बिहार, जहाँ मतदाता सूची को अपडेट करने की एक बड़ी कवायद ने लाखों लोगों में डर और भ्रम पैदा कर दिया है। हम पड़ताल करेंगे कि क्यों एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया लोगों को उनके वोट देने के मौलिक अधिकार और यहाँ तक कि उनकी नागरिकता के बारे में चिंतित कर रही है। और सत्ता के गलियारों में, आरएसएस प्रमुख की एक सामान्य सी टिप्पणी ने एक राजनीतिक तूफ़ान खड़ा कर दिया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के नज़दीक आने पर उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज़ हो गई हैं।
Share this post