निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश में ज़हरीले कफ़ सिरप से हुई 24 बच्चों की दर्दनाक मौत पर, जिसके बाद जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही जानेंगे गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के बारे में जिसमें उन्होंने मुस्लिम आबादी बढ़ने का कारण घुसपैठ को बताया है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में एक एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार, एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की आत्महत्या के बाद उठे सवालों, और अमेरिका चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव पर भी नज़र डालेंगे. आईये, शुरू करते हैं आज की ख़बरें, विस्तार से.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.