निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के हरकारा में सबसे पहले बात बिहार की, जहाँ महिलाओं ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करके पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. क्या महिला वोटर ही तय करेंगी बिहार का अगला मुख्यमंत्री? वहीं, तेजस्वी यादव ने एग्ज़िट पोल को ‘अमित शाह का ड्राफ़्ट’ बताकर ख़ारिज कर दिया है. इसके बाद चलेंगे गुजरात, जहाँ बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन पटेल अपनी ही पार्टी पर फट पड़े हैं. साथ ही, दिल्ली धमाके के तार कश्मीर से जुड़ रहे हैं, जहाँ 1500 से ज़्यादा लोगों को उठाया गया है. और जानेंगे कि 18 साल बाद निठारी कांड में सुरेंद्र कोली के बरी होने पर पीड़ित परिवार क्यों पूछ रहा है - ‘तो हमारी बेटी को किसने मारा?’
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












