निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट की शुरुआत हम कुछ अहम सुर्खियों से करेंगे. सबसे पहले बात करेंगे राजनीतिक गलियारों में छिड़ी उस जंग की जहां राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर तंज कसने वाली भाजपा को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की 94 विदेश यात्राओं का हिसाब दिखा दिया है. इसके बाद हम चलेंगे बिहार जहां चुनाव प्रचार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का ऐसा इस्तेमाल हो रहा है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. हम पूर्वोत्तर भारत में भाजपा को मिलने वाले चंदे और सरकारी ठेकों के कनेक्शन की भी पड़ताल करेंगे. साथ ही खेल के मैदान से विनेश फोगाट की वापसी और मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी कुछ दिलचस्प खबरें भी आप तक पहुंचाएंगे.
#HarkaraPodcast #NarendraModi #RahulGandhi #HimantaBiswaSarma #BiharElection #AI #Deepfake #VineshPhogat #Patanjali #HindiNews #Podcast
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












