निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हरकारा में सबसे पहले बात उस सवाल की, जो अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के केंद्र में है. कॉकपिट से आई आवाज़ पूछ रही है, "तुमने फ्यूल क्यों कट किया?" और जवाब आता है, "मैंने कट नहीं किया." हम इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट की परतें खोलेंगे और जानेंगे कि कैसे एक सेकंड के अंतराल में दो स्विच के बंद होने से 260 जानें चली गईं. इसके बाद चलेंगे बिहार, जहाँ वोटर लिस्ट को अपडेट करने की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्या ज़मीनी हकीकत चुनाव आयोग के दावों से बिल्कुल अलग है? और क्यों मुसहर जैसे सबसे गरीब समुदायों के लिए नागरिकता का संकट खड़ा हो गया है? हम तमिलनाडु के नमक के खेतों में काम करने वाली उन औरतों की कहानी भी सुनेंगे, जिन्हें पुरुषों से 10 रुपये कम मज़दूरी मिलती है, एक ऐसी परंपरा जो कानून पर भारी पड़ रही है. और आखिर में बात करेंगे टेनिस की दुनिया के उस खिलाड़ी की, जिसे दर्शकों ने कभी उतना प्यार नहीं दिया, लेकिन जिसकी महानता को अब शायद दुनिया समझने लगी है.
Share this post