निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज बात करेंगे बिहार चुनाव के लिए एनडीए में सीटों के फाइनल बंटवारे की। जानेंगे कि ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के बाद बरेली में हुई कार्रवाई पर एक रिपोर्ट क्या कहती है। साथ ही विश्लेषण करेंगे कि 1991 में भारत और चीन आर्थिक रूप से बराबर थे, तो आज चीन हमसे पांच गुना आगे कैसे निकल गया। इसके अलावा, तालिबान के विदेश मंत्री का भारत दौरा, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर भीषण झड़पें और अमेरिकी एजेंसी की अडानी समूह पर रिपोर्ट समेत देश और दुनिया की कई अहम खबरें।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.