निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के हरकारा पॉडकास्ट में हम बात करेंगे बिहार चुनाव से जुड़ी गहमागहमी की. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मतदाता सूची से नाम हटाने में विपक्ष के गढ़ों को निशाना बनाया गया. वहीं, NDA और महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. इसके अलावा, जानेंगे कि कैसे एक वरिष्ठ नक्सली नेता ने 60 साथियों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया, और गूगल विशाखापत्तनम में अपना पहला AI हब बनाने जा रहा है. साथ ही, ज़हरीले कफ़ सिरप से हो रही बच्चों की मौतों और गाज़ा युद्धविराम समझौते के असल मायने पर भी नज़र डालेंगे.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.