हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा
हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा Podcast
17/07/2025 (पॉडकास्ट): बजाय अंजुम पर एफआईआर के, अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकता चुनाव आयोग | कांवड़ या पढ़ाई, गुरूजी पर कार्रवाई | नेतन्याहू संकट में | फेसबुक की डाटा चोरी | भारत से भागते करोड़पति
0:00
-14:42

17/07/2025 (पॉडकास्ट): बजाय अंजुम पर एफआईआर के, अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकता चुनाव आयोग | कांवड़ या पढ़ाई, गुरूजी पर कार्रवाई | नेतन्याहू संकट में | फेसबुक की डाटा चोरी | भारत से भागते करोड़पति

हिंदीभाषियों के लिए क्यूरेटेड ख़बरों का रोज़ाना पॉडकास्ट. ज़रूरी ख़बरें, विश्लेषण. शोर कम, रोशनी ज़्यादा!

निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल

आज हम बात करेंगे लोकतंत्र की उस बुनियाद की, जिस पर सवालिया निशान लग गए हैं. बिहार में वोटर लिस्ट बनाने के नाम पर हो रहे एक बड़े फ़र्ज़ीवाड़े की, जिसे एक स्टिंग ऑपरेशन ने बेनकाब कर दिया है. सवाल यह है कि जब मतदाता सूची ही सवालों के घेरे में हो, तो चुनाव की पवित्रता कैसे बचेगी? इस खुलासे के बाद पत्रकार पर ही एफआईआर क्यों? वहीं, सरहद पार से लेकर देश के भीतर तक पहचान का संकट गहराता जा रहा है. एक माँ, जो 35 साल से भारत में रह रही थीं, उन्हें अचानक पाकिस्तानी बताकर देश से बाहर कर दिया जाता है और उनका परिवार इंसाफ़ के लिए भटक रहा है. दूसरी तरफ, मुंबई में बंगाली बोलने वाले भारतीय मज़दूरों को 'बांग्लादेशी' समझकर उनके साथ ज़्यादती हो रही है.

इस बीच, हम उस कानूनी लड़ाई की भी बात करेंगे जिसमें फेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग और कंपनी के बड़े अधिकारी यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए कटघरे में खड़े हैं. साथ ही जानेंगे कि भारत के करोड़पति देश क्यों छोड़ रहे हैं और क्यों 114 साल की उम्र में दुनिया को हैरान करने वाले 'टर्बन टॉरनेडो' फौजा सिंह की ज़िंदगी का सफ़र एक दुखद हादसे पर खत्म हुआ.

श्रोताओं से अपील :

हरकारा's avatar

Discussion about this episode

User's avatar