निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के हरकारा में हम सबसे पहले बात करेंगे अहमदाबाद विमान हादसे की उलझती हुई गुत्थी की, जिसमें जांच की सुई एक तरफ कॉकपिट में मौजूद वरिष्ठ पायलट पर उँगलियाँ उठा रही है, तो दूसरी तरफ विमान की तकनीकी ख़ामियों का लंबा इतिहास एक और ही कहानी कह रहा है। इसके बाद हम चलेंगे बिहार, जहाँ वोटर लिस्ट को लेकर एक बड़ा सियासी घमासान छिड़ गया है। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर 'वोटबंदी' की साज़िश का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव आयोग अपनी प्रक्रिया का बचाव कर रहा है। और साथ ही, हम पड़ताल करेंगे 'ऑपरेशन सिंदूर' की, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हवाई संघर्ष के बाद अब भारतीय वायुसेना की कथित रणनीतिक चूकों और राजनीतिक आदेशों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इन बड़ी कहानियों के अलावा, और भी कई अहम ख़बरें होंगी जो आपके लिए जानना ज़रूरी हैं। तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा।