निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है स्विट्जरलैंड के दावोस से. वहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. अमेरिका के सबसे करीबी दोस्त कनाडा ने उसका साथ छोड़ दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था को एक कोरी कल्पना बता दिया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने की जिद पर अड़े हैं. इस खींचतान के बीच यूरोप भी अब अमेरिका के खिलाफ कड़े तेवर अपना रहा है.
इसके अलावा देश की खबरों में हम बात करेंगे पश्चिम बंगाल की. जहां चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया ने कथित तौर पर एक बुजुर्ग की जान ले ली. साथ ही जानेंगे कि जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक जेल में चींटियों पर क्या प्रयोग कर रहे हैं. हम बात करेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बयानों की जिन पर फिर से सवाल उठ रहे हैं. और आखिर में जानेंगे कि क्रिकेट की दुनिया में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ क्या मोर्चा खोला है. तो चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












