निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट में हम बिहार चुनाव की गहमागहमी पर बात करेंगे, जहाँ सीटों पर खींचतान के बीच आरजेडी ने अपनी सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में टिकटों को लेकर खुली जंग छिड़ गई है. बीजेपी में भी बगावत के सुर सुनाई दे रहे हैं और नेताओं के बिगड़े बोल विवाद खड़े कर रहे हैं. इसके अलावा, हम जानेंगे कि क्यों एक प्रसिद्ध विदेशी हिंदी विद्वान को वैध वीज़ा के बावजूद भारत में घुसने से रोक दिया गया. अंतरराष्ट्रीय पटल पर, भारत को रूसी तेल खरीदने पर अमेरिका से भारी टैरिफ की चेतावनी मिली है. महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने 96 लाख फ़र्ज़ी मतदाताओं का दावा कर चुनाव रोकने की मांग की है, तो यूपी की दलित राजनीति में एक बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण ख़तरनाक स्तर पर पहुँच गया है और मध्य प्रदेश से एक दलित युवक से बर्बरता की ख़बर ने फिर से सबको झकझोर दिया है. इन सभी ख़बरों पर विस्तार से बात करेंगे आज के हरकारा में.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.