निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस विशेष अंक में हम बात करेंगे दुनिया में बढ़ती अमीरी और गरीबी की उस खाई के बारे में जो अब पहले से कहीं ज़्यादा गहरी हो चुकी है. हम एक तुलनात्मक विश्लेषण करेंगे औरंगज़ेब और मोदी राज में हुए मंदिर विध्वंस का और जानेंगे कि इतिहास और वर्तमान के आईने में सच क्या है. इसके अलावा बात होगी अडानी समूह के खिलाफ़ अमेरिकी कोर्ट के नए कदम की और देश के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ती नफ़रती हिंसा की. हम यह भी जानेंगे कि क्यों दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा करने वाले भारत में पीने का पानी ज़हरीला हो रहा है. साथ ही मनोरंजन और खेल जगत की बड़ी ख़बरें भी होंगी. आइये शुरू करते हैं सिलसिला ख़बरों का.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












