निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस अंक में हम बात करेंगे भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंडराते संकट की जहाँ रुपया अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँच गया है और अमेरिकी जांच एजेंसी के समन की खबरों के बाद अडानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. हम विश्लेषण करेंगे वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग के साथ कि कैसे देश की राजनीति में एक नया और खतरनाक ध्रुवीकरण आकार ले रहा है जहाँ मुस्लिम समुदाय अब विपक्ष से भी दूर होता दिख रहा है. इसके अलावा बात होगी कपड़ा निर्यातकों की जिन्होंने अमेरिकी टैरिफ के चलते लाखों नौकरियां जाने की चेतावनी दी है और मुंबई की राजनीति में एक नए संभावित गठबंधन की जो एकनाथ शिंदे की मुश्किलें बढ़ा सकता है. साथ ही जानेंगे यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस और अमेरिका के बीच हुई गुप्त बैठक का हाल. आइये शुरू करते हैं सिलसिला ख़बरों का.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












