निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे क्रिकेट के मैदान से उठ रही बड़ी हलचल पर, जहां विराट कोहली के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है. बिहार की राजनीति में भी घमासान जारी है, जहां महागठबंधन ने मुख्यमंत्री का चेहरा तो तय कर लिया है, लेकिन सीटों का पेंच अभी भी फंसा है. इसके अलावा, हम जानेंगे कि सरकारी नक्शों से निकोबार की मूंगा चट्टानें रहस्यमयी ढंग से कैसे ‘गायब’ हो गईं, और पड़ताल करेंगे कि भारत की विशाल जेन ज़ी आबादी आखिर सड़कों पर क्यों नहीं उतर रही है. साथ ही, नज़र डालेंगे अमेरिका-रूस तनाव और पत्रकारिता के बदलते दौर पर. चलिए, शुरू करते हैं आज की ज़रूरी खबरें.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












