निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे देश और दुनिया की उन तमाम बड़ी खबरों पर जो आपके लिए जानना ज़रूरी है. आज की प्रमुख हेडलाइन्स में शामिल है संयुक्त राष्ट्र की वो रिपोर्ट जिसने असम में बंगाली मुस्लिमों के हालात पर चिंता जताई है. वहीं अमेरिका में गौतम अडानी के खिलाफ जारी समन पर एक नया पेंच फंस गया है. देश में अगली जनगणना यानी सेंसस 2027 की तैयारी शुरू हो गई है जिसमें पहली बार जाति की गिनती होगी. इसके अलावा मणिपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद फिर से तनाव बढ़ गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इन खबरों को.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












