निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
नमस्कार, हरकारा के इस ऑडियो न्यूज़लेटर में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे बिहार की चुनावी राजनीति में बढ़ते तनाव की, जहाँ एनडीए में सीटों का गणित सुलझ नहीं रहा तो वहीं 'इंडिया' गठबंधन चुनाव आयोग पर हमलावर है. इसके अलावा, हम भारत की पाकिस्तान नीति पर एक दिलचस्प विश्लेषण सुनेंगे और जानेंगे कि क्या मोदी सरकार सिर्फ नैरेटिव पर ध्यान दे रही है. साथ ही, जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक की राजनीतिक हलचल, लद्दाख में सोनम वांगचुक का संघर्ष, और सबरीमाला पर भाजपा की चेतावनी पर भी नज़र डालेंगे. इसके अलावा, जानेंगे कि क्यों मध्यप्रदेश सरकार श्रीकृष्ण की 'माखन चोर' वाली छवि बदलना चाहती है. दुनिया के गलियारों से यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के संकल्प और अमेरिकी टैरिफ पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया की सलाह भी होगी. और अंत में, खेल और विज्ञान से जुड़ी कुछ रोचक ख़बरें भी. तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा.
Share this post