निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे उस गुजराती पंजाबी लड़के की जो दुनिया के सबसे मशहूर शहर न्यूयॉर्क को एक नई राह दिखा रहा है। साथ ही, चलेंगे बिहार, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सबसे मुश्किल राजनीतिक परीक्षा का सामना कर रहे हैं। हम विश्लेषण करेंगे कि कैसे एनडीए यादवों से किनारा करके एक बड़ा जोखिम उठा रहा है और कैसे तेजस्वी यादव अपने ‘माई’ समीकरण में ‘बाप’ की एंट्री करा रहे हैं। इसके अलावा, बात करेंगे सरकार के एक बड़े इवेंट पार्टनर पर लगे धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों के बारे में। कला की दुनिया में हुसैन की पेंटिंग के बढ़ते दाम और विवाद पर भी नज़र डालेंगे। तो चलिए, शुरू करते हैं आज की ख़बरें, विस्तार से।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












