निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम नज़र डालेंगे उत्तर प्रदेश में यूजीसी के नए नियमों पर छिड़ने वाले घमासान पर जहाँ सवर्ण समाज सड़क पर उतर आया है. हम बात करेंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के उस बयान की जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. साथ ही जानेंगे कि डिप्लोमेटिक तनातनी के बावजूद अडानी ग्रुप कैसे बांग्लादेश को बिजली सप्लाई बढ़ा रहा है. और आख़िर में बात होगी उस हवाई हादसे की जिसने महाराष्ट्र के पॉलिटिकल सर्कल को हिला कर रख दिया.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












