निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज की सुर्खियों में, हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच चल रही तनातनी पर नज़र डालेंगे, जहाँ धमकियों और दावों का दौर जारी है। देश में, राहुल गांधी इन्हीं दावों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। हम चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर उठते सवालों, गुजरात की गुमनाम पार्टियों को मिले हज़ारों करोड़ के चंदे और बिहार में वोटर लिस्ट से करोड़ों नाम कटने के ख़तरे की पड़ताल करेंगे। साथ ही, उत्तराखंड की आपदा से एक रिपोर्टर की डायरी, अर्थव्यवस्था पर एक तीखा कटाक्ष और अंत में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया से एक हैरान करने वाली कहानी भी सुनेंगे, जहाँ एक एआई अपने होने का एहसास दिला रही है। तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा।