निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे देश और दुनिया की उन खबरों पर जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं. आज की बड़ी खबरों में शामिल है भारतीय रुपये का ऐतिहासिक स्तर पर गिरना और आरबीआई का हस्तक्षेप. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए भेदभाव विरोधी नियमों पर रोक लगा दी है जिससे एक नई बहस छिड़ गई है. उधर उत्तर प्रदेश में शंकराचार्य और योगी सरकार के बीच तनातनी से बीजेपी के अंदर ही कलह मच गई है. साथ ही आर्थिक सर्वेक्षण ने बच्चों में बढ़ती डिजिटल लत को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है. चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन खबरों को.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












