निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज की सुर्खियों में भारत अमेरिका संबंधों में तनाव छाया रहा, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पीटर नवारो ने यूक्रेन युद्ध को 'मोदी वॉर' करार दिया। अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत ने रूस से और तेल खरीदने का फैसला किया, वहीं रामदेव ने ट्रंप को 'सनातन समर्थक' बताने के अपने पुराने रुख से यू टर्न लेते हुए अमेरिकी सामानों के बहिष्कार की अपील की, जिससे अमेरिका में भारतीय समर्थक 'हिंदू ब्रिगेड' भी असमंजस में है। घरेलू राजनीति में, मोहन भागवत ने स्पष्ट किया कि संघ बीजेपी के लिए फैसले नहीं करता, जबकि एक नई किताब में दावा किया गया कि वाजपेयी ने हिंदुत्व संगठनों को मुख्यधारा में लाकर सत्ता का रास्ता दिखाया। वहीं, असम नागालैंड सीमा पर सिर्फ मुस्लिम घरों को तोड़े जाने की खबर है और बिहार में आतंकी घुसपैठ पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। न्यायिक मोर्चे पर, पत्रकार अभिसार शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली, तो सांसद निशिकांत दुबे ने एक पत्रकार का आयकर रिटर्न सार्वजनिक कर दिया, और विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ट्रोलिंग मामले में शिकायतकर्ता सांसद से ही सबूत मांगे गए। इसके साथ ही अमेरिकी अदालत ने निखिल गुप्ता की अर्जी खारिज कर दी जबकि दिल्ली में विकाश यादव का वारंट रद्द हो गया।
Share this post