निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हरकारा में हम बात करेंगे बिहार के चुनावी घमासान की, जहां लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। हम बिहार के चुनावी मूड को भी समझने की कोशिश करेंगे, जहां नीतीश कुमार अभी भी लोकप्रिय हैं, लेकिन तेजस्वी यादव पर विरासत का बोझ भारी पड़ रहा है। साथ ही, दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने के लिए पहली बार हुए क्लाउड सीडिंग के प्रयोग और उस पर विशेषज्ञों की चिंताओं पर भी नज़र डालेंगे। हम बात करेंगे जामिया में संस्कृत कव्वाली, श्रम नीति में मनुस्मृति और गणित में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की. साथ में यह भी कि कैसे सपनों का देश अमेरिका गए भारतीय युवा हथकड़ियों में वापस लौट रहे हैं, जो ‘डंकी’ रूट की दर्दनाक हक़ीक़त को बयां करता है। इन ख़बरों के अलावा और भी बहुत कुछ है आज के पॉडकास्ट में। तो चलिए, शुरू करते हैं।
पाठकों से अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












