हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा
हरकारा : ढंग की बातचीत तसल्ली से बढ़ाने का बिरला अड्डा Podcast
30/08/2025(पॉडकास्ट): राहुल के ख़िलाफ भाजपा हरकत में | मोदी का चीन, रूस की तरफ झुकाव | नवारो का कोसना जारी | प्रताप भानु, सुभाष गर्ग, सुशांत सिंह के विश्लेषण | स्कूलों में भर्तियां, मनरेगा का पैसा घटा
0:00
-15:07

30/08/2025(पॉडकास्ट): राहुल के ख़िलाफ भाजपा हरकत में | मोदी का चीन, रूस की तरफ झुकाव | नवारो का कोसना जारी | प्रताप भानु, सुभाष गर्ग, सुशांत सिंह के विश्लेषण | स्कूलों में भर्तियां, मनरेगा का पैसा घटा

हरकारा’ यानी हिंदी भाषियों के लिए क्यूरेटेड न्यूजलेटर. ज़रूरी ख़बरें और विश्लेषण. शोर कम, रोशनी ज़्यादा!

निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल

आज की सुर्खियों में, हम राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज के कई अहम मोड़ों पर नज़र डालेंगे. बिहार की ज़मीन पर राहुल गांधी की यात्रा बड़ी भीड़ खींच रही है, जिससे सियासी सरगर्मी तेज़ हो गई है, तो वहीं जेल में बंद शरजील इमाम ने भी चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय फलक पर भारत-अमेरिका के रिश्तों में आई तल्खी के बीच प्रधानमंत्री मोदी सात साल बाद चीन की यात्रा पर हैं. इस तनाव का असर अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है, जहां अमेरिकी टैриф के झटके से रुपया और शेयर बाज़ार, दोनों पस्त हैं.

देश के भीतर, टैक्स कलेक्शन का एक नया पैटर्न सामने आया है, जहां पहली बार आम आदमी का टैक्स योगदान कॉर्पोरेट से ज़्यादा हो गया है. वहीं, गांवों में रोज़गार देने वाली मनरेगा योजना का बजट आधे साल में ही लगभग खत्म होने की कगार पर है. सुप्रीम कोर्ट से भी कई अहम खबरें हैं, जहां अदालत ने ज़मानत में देरी पर नाराज़गी जताई है, तो वहीं अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर केंद्र से पूछा है कि "क्या आप अमेरिका जैसी दीवार बनाएंगे?" इन तमाम खबरों के साथ-साथ हम कुछ गंभीर विश्लेषणों पर भी बात करेंगे जो देश के भविष्य से जुड़े गहरे सवाल उठाते हैं. तो चलिए, शुरू करते हैं आज का हरकारा.

पाठकों से अपील :

Discussion about this episode

User's avatar