निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के इस पॉडकास्ट में हम बात करेंगे अमेरिका और भारत के रिश्तों में आई खटास की जहाँ एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की एक गलती से भारत ने एक बड़ा व्यापार समझौता खो दिया. हम पश्चिम बंगाल चलेंगे जहाँ चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी और ईडी के बीच सीधा टकराव देखने को मिला है. इसके अलावा हम बात करेंगे मणिपुर के हालात पर द इकोनॉमिस्ट की रिपोर्ट की और जानेंगे कि आखिर क्यों 2026 भारत की विदेश नीति के लिए सबसे कठिन साल साबित होने वाला है. साथ ही महाराष्ट्र के निकाय चुनाव और इंदौर में हुए एआई फ्रॉड पर भी नजर डालेंगे. आइए शुरू करते हैं विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












