निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के अंक में हम बात करेंगे वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की. जहाँ अहिल्याबाई होलकर से जुड़े एक ढांचे को गिराने पर बवाल खड़ा हो गया है. हम चलेंगे पश्चिम बंगाल. जहाँ चुनाव आयोग के व्हाट्सएप ग्रुप्स में लोकतंत्र के नियम बदले जा रहे थे. बात होगी आपकी जेब की भी. क्योंकि देश की जीडीपी तो बढ़ रही है. लेकिन सरकार का टैक्स कलेक्शन क्यों घट रहा है. इसके अलावा डिलीवरी बॉय की जिंदगी की कड़वी सच्चाई. विराट कोहली का नया आक्रामक अवतार और ईरान में बजती युद्ध की घंटियों पर भी हमारी नज़र रहेगी.चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












