निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज की सबसे बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है, जहां भोपाल में 26 टन गोमांस की जब्ती ने शिवराज सरकार और नगर निगम प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाकर ममता सरकार को नोटिस जारी किया है। मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर एआर रहमान की है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपने खिलाफ हो रही गुटबाजी पर चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा हम बात करेंगे बीएमसी चुनाव में स्याही विवाद, मणिपुर में अलग केंद्र शासित प्रदेश की मांग और चीन के विश्वविद्यालयों के बढ़ते दबदबे की।तो चलिए, शुरू करते हैं विस्तार से।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












