निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के पॉडकास्ट में हम बात करेंगे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और बूथ लेवल अधिकारियों पर पड़ रहे जानलेवा दबाव की, जिसने उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मानवीय संकट खड़ा कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट की उस रिपोर्ट का भी जिक्र होगा जो जाति के मामले में न्यायपालिका के विरोधाभासी रुख को उजागर करती है. हम असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के उस दावे की पड़ताल करेंगे जिसमें उन्होंने गायक जुबीन गर्ग की मौत को हत्या बताया है. साथ ही, नए डेटा संरक्षण नियमों पर भी चर्चा होगी जो खोजी पत्रकारिता के लिए खतरा बन सकते हैं. कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद मानवाधिकार हनन पर संयुक्त राष्ट्र की चिंता, भारत के वन आवरण के गुमराह करने वाले आंकड़े, यूक्रेन शांति वार्ता और भारत की गिरती जन्मदर—इन सभी मुद्दों पर भी बात होगी.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












