निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज के अंक में हम शुरुआत करेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान से जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों और भारत की प्राचीन राष्ट्रीयता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। इसके बाद हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में शिक्षक चुनाव आयोग के काम से परेशान होकर सड़कों पर क्यों उतर आए हैं और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण को लेकर क्या चिंताएं जताई जा रही हैं। खबरों के इस सिलसिले में हम बात करेंगे महाराष्ट्र में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड की अमान्यता और ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट की गोपनीय रिपोर्ट पर उठे सवालों की। हम चार दशक पुराने नेली हत्याकांड की उन रिपोर्टों पर भी नज़र डालेंगे जो हाल ही में सार्वजनिक हुई हैं और जानेंगे कि पाकिस्तान में इमरान खान की सुरक्षा को लेकर क्या अफवाहें हैं। साथ ही ढाका जेल से रिहा हुई सकीना बेगम की वतन वापसी की मुश्किलों और मणिपुर में विस्थापितों के प्रदर्शन का हाल भी जानेंगे। तो चलिए खबरों का सिलसिला विस्तार से शुरू करते हैं।
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












