निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
नए साल की शुरुआत के साथ देश के सामने कई गंभीर सवाल और चुनौतियां हैं. आज के अंक में हम बात करेंगे इंदौर की, जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, लेकिन वहां दूषित पानी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. इस त्रासदी पर जब सवाल पूछे गए तो एक मंत्री ने कैसी भाषा का इस्तेमाल किया, यह भी हम आपको बताएंगे. इसके अलावा हम बात करेंगे देश के अन्नदाताओं की. एक नई रिपोर्ट बताती है कि पिछले 28 सालों में चार लाख किसानों ने अपनी जान दी है. पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में राष्ट्रपति शासन खत्म होने वाला है, उस पर गृह मंत्रालय की क्या योजना है, इस पर भी हमारी नज़र रहेगी. सात समंदर पार न्यूयॉर्क से एक ऐतिहासिक खबर है जहां एक भारतीय मूल के व्यक्ति ने मेयर बनकर इतिहास रचा है. और आखिर में बात होगी 'विश्वगुरु' के दावे और हकीकत की. तो चलिए शुरू करते हैं खबरों का सिलसिला विस्तार से.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












