निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज हम बात करेंगे मणिपुर में एक बार फिर भड़की हिंसा की, जहाँ कुकी आर्मी के डिप्टी चीफ़ समेत चार लोगों की मौत हो गई है. जानेंगे बिहार में मतदाता सूची से जुड़े उस नए नियम के बारे में, जिससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही, ओडिशा से आई एक शर्मनाक तस्वीर पर भी नज़र डालेंगे, जहाँ एक बीजेपी नेता के समर्थकों ने एक वरिष्ठ अफसर को दफ्तर से घसीटकर पीटा. इसके अलावा, हम विश्लेषण करेंगे कि क्यों संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्दों को हटाने की मांग फिर से तेज़ हो गई है और इसके पीछे की राजनीति क्या है. हम कोलकाता गैंगरेप मामले की भयावह सच्चाई, तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे और ग़ाज़ा पर हो रहे इज़रायली हमलों पर भी बात करेंगे.
Share this post