निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे बिहार की वोटर लिस्ट से गायब हुए 68 लाख से ज़्यादा नामों की, और जानेंगे कि कैसे राजनीतिक अर्थशास्त्री परकला प्रभाकर इसे ‘लोकतंत्र का कसीनो’ कह रहे हैं, जहाँ सरकार ही अपने वोटर चुनने लगी है। साथ ही, प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ़्तारी की मांग की है। लद्दाख से सोनम वांगचुक की पत्नी ने सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं कि इनोवेटर्स के साथ अपराधियों जैसा सलूक करके भारत विश्वगुरु कैसे बनेगा। इसके अलावा, बरेली के ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद के बाद हुई गिरफ्तारियों और बुलडोज़र कार्रवाई पर भी नज़र डालेंगे, जहाँ कई परिवार अपने लापता सदस्यों को ढूंढ रहे हैं। और तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में 41 मौतों पर सरकार की सफ़ाई और उसके बाद की कार्रवाई की भी बात करेंगे।
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.