निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे कि शाहरुख़ ख़ान के 60 साल के होने पर क्यों उन्हें भारत का आख़िरी सुपरस्टार कहा जा रहा है. इसके बाद चलेंगे बिहार के मोकामा, जहाँ चुनाव से पहले गोली, गैंगवार और बाहुबलियों का खूनी खेल एक बार फिर शुरू हो गया है. साथ ही समझेंगे कि कैसे केरल देश का पहला अति ग़रीबी मुक्त राज्य बना. इसके अलावा, जानेंगे कि RSS ने घुसपैठ, धर्मांतरण और आबादी को लेकर क्यों फिर से ख़तरे की घंटी बजाई है. रघुराम राजन ने भी एक चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप का असली निशाना भारत का सामान नहीं, बल्कि सर्विस सेक्टर है. इन सभी ख़बरों और भी बहुत कुछ पर होगी विस्तार से बात.
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












