निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल, फ़लक अफ़शां
आज हम बात करेंगे न्यूयॉर्क के नए मेयर द्वारा जेल में बंद उमर खालिद को लिखे गए खत की जिसने भारत में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. हम चलेंगे मध्य प्रदेश के इंदौर जहां प्रशासन की लापरवाही और दूषित पानी ने कई हंसते खेलते परिवारों को उजाड़ दिया है. बात होगी एलन मस्क की टेस्ला को पछाड़कर दुनिया की नंबर वन ईवी कंपनी बनी चीन की बीवाईडी की. और साथ ही जानेंगे कि आखिर क्यों शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम केकेआर भाजपा नेताओं के निशाने पर है. राजनीति से लेकर स्वास्थ्य और तकनीक तक हर खबर की तह तक जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं आज का हरकारा.
अपील :
आज के लिए इतना ही. हमें बताइये अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव, टिप्पणी. मिलेंगे हरकारा के अगले अंक के साथ. हरकारा सब्सटैक पर तो है ही, आप यहाँ भी पा सकते हैं ‘हरकारा’...शोर कम, रोशनी ज्यादा. व्हाट्सएप पर, लिंक्डइन पर, इंस्टा पर, फेसबुक पर, यूट्यूब पर, स्पोटीफाई पर , ट्विटर / एक्स और ब्लू स्काई पर.












