निधीश त्यागी, साथ में राजेश चतुर्वेदी, गौरव नौड़ियाल
आज के इस अंक में हम जानेंगे कि तीसरी बार सत्ता में लौटी मोदी सरकार के सामने कौन सी बड़ी मानसूनी मुश्किलें खड़ी हैं। हम अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर 'मोदीनॉमिक्स' का जायज़ा लेंगे और समझेंगे कि औद्योगिक उत्पादन में गिरावट के क्या मायने हैं। इसके साथ ही, हम कर्नाटक और बिहार की राजनीतिक हलचलों पर नज़र डालेंगे, और गुजरात से लेकर मणिपुर तक की कुछ अहम ख़बरों को समझेंगे। देश की सीमाओं से बाहर, हम आपको अमेरिका और तुर्की की राजनीति में चल रही उठापटक से भी रूबरू करवाएँगे। और अंत में, बात होगी कला और सेंसरशिप की, जिसमें हम दिलजीत दोसांझ से जुड़े हालिया विवाद और सेंसर बोर्ड के बढ़ते शिकंजे का विश्लेषण करेंगे।
Share this post